टोयोटा Urban cruiser Taisor मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। टोयोटा कर मार्केट सबसे अधिक रिलायबल और सुरक्षित गाड़ी बनाने के लिए जाना जाता है। और इसकी गाड़ियां काफी अच्छी लग्जरी और आरामदायक होती हैं। मार्केट में Toyota Kirloskar मोटर विश्व की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी कर निर्माता कंपनी है। टोयोटा की इस गाड़ी ने माइलेज का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है क्योंकि इसने 28 किलोमीटर का माइलेज देकर आम लोगों के दिल में जगह बना ली।
Toyota Taisor On road price :कीमत
टोयोटा टाइसर कर की कीमत भारतीय बाजार में ऑन रोड 7.74 लाख से शुरू होकर 13 लाख बताई जा रही है। यह कार कुल पांच वेरिएंट के साथ और अलग-अलग रंगों के विकल्पों के साथ मार्केट में संचालित की जाएगी। जिसमें से S वेरिएंट सबसे टॉप वैरियंट है जिसमें आपको सबसे ज्यादा फीचर्स और अच्छी खासी सुरक्षा की सुविधा दी जाएगी। दूसरे नंबर का वेरिएंट E है जिसमें आपको सीएनजी की सुविधा भी ले सकेंगे ।
Toyota Taisor:इंजन
टोयोटा टाइसर कार के इंजन की बात करें तो 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.02 लीटर सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध है जो की पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दी गई है।
इसके साथ ही ऑटोमेटिक वैरियेंस की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी। यह गाड़ी 99 बीएचपी मैक्स पावर के साथ 5500 rpm की पावर के साथ आएगी।
Toyota Taisor:फीचर्स
Toyota Taisor में 9 इंच touch screen infotainment system जिसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस कर के केबिन को अपडेटेड सीट बेल्ट के साथ एक नया और फ्रेश इंटीरियर थीम दिया गया है।
साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, Heads-up Display, एंबिएंट लाइटिंग, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, और ABS के साथ EBD भी मिलता है।
सुरक्षा की बात करें तो इस कर में 6 एयर बैग दिए गए हैं इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Toyota Taisor On road price in India ?
टोयोटा टाइसर कर की कीमत भारतीय बाजार में ऑन रोड 7.74 लाख से शुरू होकर 13 लाख बताई जा रही है। यह कार कुल पांच वेरिएंट के साथ और अलग-अलग रंगों के विकल्पों के साथ मार्केट में संचालित की जाएगी।
Mileage of the Toyota Taisor Suv car?
टोयोटा की इस गाड़ी ने माइलेज का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है क्योंकि इसने 28 किलोमीटर का माइलेज देकर आम लोगों के दिल में जगह बना ली।
ख़ास आपके लिए:
Kawasaki Ninja 500: Kawasaki की इस बाइक की कीमत की इतनी कम क्यों ?