भारत का प्रचलित स्टार्टअप आइडिया शो शर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 3) के तीसरे सीजन में एक ऐसा स्टार्टअप आया जिसकी कहानी ने सभी को चौंका कर रख दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं अदिल कादरी ब्रांड के फाउंडर अदिल कादरी की। जो अपने नाम को ही ब्रांड में बदल चुके हैं।
अदिल कादरी ब्रांड की शुरुआत इस शख्स ने 2019 में की थी।आदिल करीब 30 साल के हो चुके हैं, और वह गुजरात के शहर बिलिमोरा में रहते हैं। आदिल के ज्यादा पढ़े लिखे ना होने की वजह से लोग उन्हें आगे बढ़ने से रोकते थे, उन्हें अंग्रेजी नहीं आती लेकिन आदिल ने मेहनत की और अपना एक अलग रास्ता बनाया और उन्होंने अपने नाम का ही ब्रांड बनाकर रख दिया।
पांचवी में ही छोड़ दी पढ़ाई-लिखाई
आदिल की पढ़ाई लिखाई छोड़ने का कारण उनकी बीमारी का होना था उन्हें बचपन से ही अस्थमा की बीमारी है उसके चलते उन्हें पांचवी के बाद से ही स्कूल छोड़ना पड़ गया हालांकि स्कूल छोड़ने के बाद 2005 से 2012 तक उन्होंने बहुत कुछ सीखा। कई सारे कोर्स किया, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। 2014 में उन्हें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में पता चला जिसके बाद से उन्होंने अपनी डिजिटल मार्केटिंग की और कदम बढ़ा दिया। वह एक SEO एक्सपर्ट की तरह काम करते रहे और फिर 2018 तक कई वेबसाइट में भी काम किया लेकिन बात नहीं बनी.
अदिल कादरी (इत्र) बिजनेस की शुरुआत
इत्र बिजनेस की शुरुआत आदिल के पिता से होती है , आदिल के पिता 25 साल से एक इत्र की दुकान में काम करते आ रहे हैं। उनके पिता का वही पुराने तरीकों से इतर के शीशियों का इस्तेमाल करना है और कोई स्टैंडर्ड ना होना जिसकी वजह से कभी-कभार इत्र की खुशबू में बदलाव होने की वजह से ग्राहक नाराज हो जाते थे किसी को देखते हुए आदिल ने अपने ब्रांड अदिल कादरी की शुरुआत की।
तीन खास चीजों ने आदिल की जिंदगी बदल दी
आदिल कहते हैं उन्हें अपने शहर से तीन चीजें सीखने को मिली पहले धंधे का ज्ञान, दूसरा खुशबू की पहचान, और तीसरा है हर प्रॉब्लम से ऐसे लड़ो जैसे एक चट्टान।
95% ऑन-लाइन बिजनेस से हो रही कमाई
अदिल कादरी के 95% ग्राहक पुरुष आदिल कहते हैं कि हर इंडस्ट्री का गुंडा होता है और मैं इस इंडस्ट्री का गुंडा मैं हूं। अदिल कादरी का 95% बिजनेस ऑनलाइन है और एवरेज सेलिंग प्राइस ₹900 है इसी कारण उनके वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.3 करोड रुपए का रेवेन्यू हासिल किया था और 2021-22 में यह करीब 10 करोड रुपए हो गया और 2022-23 में उनके स्टार्ट अपने करीब 20 करोड रुपए का मुनाफा कमाया है।
Shark Tank India 3 में आदिल ने करीब 200 करोड रुपए की वैल्यूएशन पर 0.5% इक्विटी के बदले एक करोड रुपए की मांग करी थी कई सारे शार्क ने उनके बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन शक विनीता सिंह ने एक फिजी के बदले एक करोड रुपए देने की मांग करके सौदा पक्का कर लिया था।
ख़ास आपके लिए
Bill Gates ने लगाए इस Startup में पैसे, हवा से बने इस मक्खन के बिज़नेस में 2024